--ADVERTISEMENT--

नीमडीह के हुंडरुडीह के विस्थापितों के बीच आजसू हरेलाल महतो ने बांटी राशन सामग्री

भ्रष्टाचार में सबसे आगे और विस्थापितों को न्याय दिलाने में सबसे पीछे हेमंत सरकार : हरेलाल महतो 

चांडिल : डैम के बाढ़ प्रभावित नीमडीह प्रखंड के गुंडा पंचायत के हुंडरुडीह पहुंचकर आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने विस्थापितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित विस्थापितों के बीच राशन सामग्री वितरण किया। हरेलाल महतो ने अपने निजी स्तर से सभी परिवार को पर्याप्त मात्रा में चावल, दाल, आलू इत्यादि वितरण किया। इस मौके पर हरेलाल महतो ने कहा 40 वर्ष से अधिक समय हो गए हैं लेकिन आजतक चांडिल डैम के विस्थापितों को न्याय नहीं मिला। विस्थापित केवल अपना वाजिब हक अधिकार ही मांग रहे हैं, जिसे पूरा करने में हेमंत सरकार नाकाम साबित हो गई।

हरेलाल महतो ने कहा मौजूदा हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में सबसे आगे है और विस्थापितों को न्याय दिलाने में सबसे पीछे खड़ा है। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए हमारे विस्थापित अपने गांवों में रह रहे हैं, हर साल घर बाड़ी बर्बाद करने का किसी को शौक नहीं होता है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--