--ADVERTISEMENT--

डायरिया की चपेट में आए देवलटाड़ मुखिया का अस्पताल में जायजा लिया आजसू कार्यकर्ता



सिल्ली - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के देवलटांड़ गांव के  डायरिया की चपेट में  आए देवलटांड़ पंचायत के मुखिया  बिपीन सिंह मुंडा जो राहत नर्सिंग होम सिल्ली में  गंभीर हालत में भर्ती है। रविवार को आजसू पार्टी के चांडिल प्रखंड प्रभारी गौरी प्रसाद लायक ,देवलटांड़ पंचायत के मीडिया प्रभारी विजय गोराई एवं  समाजसेवी अमित कुमार प्रामाणिक डायरिया  ग्रस्त  मुखिया बिपीन सिंह मुंडा की हाल-चाल जानने एवं मुलाकात करने के लिए  राहत नर्सिंग होम सिल्ली पहुंचे। आजसू कार्यकर्ताओं ने मुखिया से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लिया। फिलहाल मुखिया  बिपीन सिंह मुंडा की बेहतर ईलाज चल रही है, उनकी तबीयत पहले से काफी सुधार हुआ है। मालूम हो कि देवलटाड़ गांव में डायरिया का प्रकोप से मुखिया सहित दर्जनों महिला पुरूष आक्रांत है। हालांकि गांव में चिकित्सा शिविर भी लगाया गया और स्थानीय चिकित्सकों ने भी बढ़-चढ़कर मरीजों का सेवा में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्थिति नियंत्रण में है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--