--ADVERTISEMENT--

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत 3 मरीजों को इलाज हेतु 14.83 लाख की राशि स्वीकृत



चाईबासा:- मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना समिति की बैठक बुधवार को सदर अस्पताल के सभा कक्ष में अस्पताल उपाधीक्षक डा. शिवचरण हासदा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में असाध्य रोग से पीड़ित 3 मरीजों के इलाज हेतु राशि की स्वीकृति दी गई। जिसमें क्रमशः शकुंतला देवी (68), टुंगरी चाईबासा निवासी जो कैंसर की बीमारी से पीड़ित है, जिनका इलाज में मेंहरबाई टाटा अस्पताल में चल रहा है। उनके इलाज हेतु 5 लाख, तथा रणबीर मुखी (8) वार्ड नंबर 6, टोकलो रोड, चक्रधरपुर निवासी जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है ,उनका इलाज मैहरबाई  टाटा अस्पताल में चल रहा है, उनके इलाज हेतु 4.83 लाख, व आयुष महतो (17) मधु बाजार चाईबासा निवासी जो कैंसर की बीमारी से पीड़ित तथा उनका इलाज सीएमसी वेल्लोर में चल रहा है उनके इलाज हेतु  5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। बैठक में मंत्री प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने कहा कि सरकार के स्वास्थ्य लाभ योजनाओं के व्यापक  प्रचार प्रसार हेतु और कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि हर जरूरतमंदों को उसका लाभ मिल सके। बैठक में मुख्य रूप से   डा. बारियल मार्डी, डा. पोलिना मुंडू आदि मौजूद थे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--