--ADVERTISEMENT--

बंगाल सरकार की मनमानी, झारखंड की मालवाहक वाहनों को बंगाल जाने से रोक

दो दिनों से बोर्डर पर लगी वाहनों की लंबी कतार, सड़ रहा सब्जी


रांची - बंगाल सरकार की मनमानी रवैया से झारखंड के मालवाहक वाहनों को दो दिनों से पश्चिम बंगाल के सिमा पर खड़ा रखना पढ़ रहा है। जहां घाटा के साथ समय का बर्बादी भी सहना पड़ रहा है। कच्चे माल और सब्जियां सड़ने के कगार पर है। रांची जिला के बंगाल सीमावर्ती मुरी और सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल के बंगाल सिमा पर माल वाहक भारी वाहनों और माल लदे वैनों का लंबी कतार लग गई है। गुरूवार शाम से ही बंगाल पुलिस द्वारा झारखंड के वाहनों को बंगाल बोर्डर पर रोक लगा दिया गया है। यात्री और छोटे वाहनों को छोड़ दिया जा रहा है। बंगाल सरकार कभी आलू पर झारखंड लाने पर रोक लगाती है, तो कभी माल वाहक वाहनों को बंगाल जाने से रोक लगाया जा रहा है। 

लोग इस हरकत से काफी परेशान हैं। बीना सुचना दिए ही अचानक इस हरकत से वाहन चालक काफी परेशान हैं। बताया जा रहा है कि पंचैत डैम और मैथन डैम का पानी छोड़े जाने से झारखंड सरकार के प्रति बंगाल की ममता सरकार काफी नाराज़ हैं। बार बार बंगाल सरकार की इस तरह का एक्शन लोगों के समझ से परे है। ऐसे मामलों पर दोनों राज्यों को मिल जुलकर समाधान निकालना चाहिए न कि अचानक से ऐसे फैसले लेने चाहिए, जिससे आम लोगों को तकलीफ झेलना पड़ता है, लोगों का समान और समय भी बर्बाद हो जाता है। 

वाहन के चालकों को बोर्डर पर चाय , पानी का भी लाले पड़ रहा है। सीमा पर फंसे वाहन चालकों का मांग है कि झारखंड सरकार को इस संबंध में तत्काल बंगाल सरकार से वार्ता कर समस्या का समाधान करना चाहिए।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--