--ADVERTISEMENT--

भाजपा नेता बिनोद राय ने ईचागढ़ के जलमग्न क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ितों को सहायता का दिया आश्वासन

बाड़ पीड़ितों के बीच सुखा राशन का किया वितरण


ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण दर्जनों गांव बाढ़ में डूब गया है। कई गांव विस्थापित हो चुके हैं, जबकि ऊदल, बाबू चामदा, कालीचामदा, उगडीह, कुडुक तोपा, लोपसोडीह, ईचागढ़, बतुहातु, कड़का, बाँधडीह जैसे दर्जनों गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गया हैं। सुचना मिलते ही भाजपा नेता सह युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बिनोद राय स्थानीय लोगों की सहायता के लिए बोट से पानी के अंदर डुबा गांवों का दौरा किया।

सूचना मिलते ही बिनोद राय अपने सहयोगी आकाश महतो और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों को सूखा खाद्य सामग्री तथा त्रिपाल देने का आश्वासन दिया। 


बिनोद राय ने बताया कि जिन क्षेत्रों में जल जमाव अधिक है, वहां ट्यूब, लाइफ जैकेट, और नाव के माध्यम से आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पीड़ितों को सुरक्षित निकालने और मुआवजा दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जलमग्न इलाकों में राहत कार्यों में तेजी लाई जाएगी और बाढ़ पीड़ितों को आवश्यक मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार विस्थापितों के घोर अन्याय कर रहे हैं। भारी बारिश का अलर्ट के बावजूद भी चांडिल डैम का गेट खोलकर रखना समझ से परे है। चुनाव में जनता समुचित जबाब देंगे .
मौके पर विकास दास, चितरंजन कुमार, तापस पाल, बल्लभ एवं सारथी मंडल आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--