--ADVERTISEMENT--

टोंटो में बाल-विवाह, बाल-मजदूरी और शिक्षा की कमी पर बाल पत्रकारों ने बीडीओ के समक्ष समाधान के सुझाव प्रस्तुत किए

चाईबासा:- प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय,टोंटो के सभागार में यूनिसेफ एवं नवभारत जागृति केन्द्र के तत्वावधान में बाल पत्रकारों ने बाल-विवाह,बाल-मजदूरी, टीकाकरण,एनीमिया, स्वास्थ्य आहार एवं शिक्षा की कमी विषय पर समाधान के कदम उठाने संबधी बातें टोंटो बीडीओ के समक्ष प्रस्तुत किया। 
   बीडीओ ललित कुमार भगत ने बाल पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे जीवन में लक्ष्य तय कर पढ़ाई करें और अपने अधिकार समझने क्षमता बढ़ाएं।
   ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम बाल पत्रकारों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर इसके समाधान हेतु आवाज उठाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में टोंटो प्रखंड के डॉक्टर डॉ.बलराम माझी ,कल्याण पदाधिकारी सरस्वती चांपिया,बीपीओद्वय पार्थ सारथी राय, मिहिर बिरुली,एमडीएम ऑपरेटर मनीष बारी समेत काफी संख्या में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियां उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--