--ADVERTISEMENT--

उम्मीदवारी की प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने किया पर्यवेक्षक नियुक्त


चाईबासा : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के द्वारा झारखण्ड प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत कांग्रेस जनों की उम्मीदवारी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निमित प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी द्वारा 21 सिंतम्बर 2024 तक बैठक आयोजित कर नामों की अनुशंसा प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया गया है।
निर्देशानुसार उपरोक्त प्रक्रिया को सफलता पूर्वक संपादित करने हेतु कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने प०सिंहभूम जिला में प्रखण्डवार पर्यवेक्षक नियुक्त किया है ।

पर्यवेक्षक क्रमश: बंदगांव मांगु हो , चक्रधरपुर रमेश सिंह , सोनुवा राजेन्द्र पुरती , गोईलकेरा आतिश गागराई , मनोहपुर राजेश चौरसिया , आनंदपुर आतेन सुरीन , गुदड़ी लियोनार्ड बोदरा , नोवामुंडी मो०आबिद हुसैन , जगन्नाथपुर यशवीर बिरुवा , मझगांव पुरेन्द्र हेम्ब्रम , कुमारडुंगी रविन्द्र बिरुवा , तांतनगर कैरा बिरुवा , मंझारी बालेमा कुई , हाटगम्हरिया रितेश तामसोय , सदर चाईबासा राज कुमार रजक , झींकपानी जानवी कुदादा , टोंटो शंकर बिरुली , खुंटपानी अशोक बारिक , चाईबासा नगर मोहन सिंह हेम्ब्रम , चक्रधरपुर नगर संजीव सिंहदेव को नियुक्त किया गया है ।
जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने नियुक्त सभी पर्यवेक्षकों को प्रखंड अध्यक्षों से संवाद तथा समन्वय स्थापित कर अपनी उपस्थिति में प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्देशित प्रक्रिया के तहत दावेदारी प्रक्रिया को निष्पादित करने के लिए कहा है । 

पर्वेक्षकों की सूची कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश , संगठन प्रभारी विजय खां तथा विधायक सोनाराम सिंकु को प्रेषित किया गया है ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--