--ADVERTISEMENT--

विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं कांग्रेसी : रमा खलखो


चाईबासा:- सोमवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में विस चुनाव की तैयारी को लेकर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया । उक्त बैठक में प०सिंहभूम जिला की पर्यवेक्षक रमा खलखो उपस्थित थी। उन्होंने विधानसभावार जिला के सभी प्रखंड अध्यक्षों से संगठन की मजबूती को लेकर जानकारियां ली , साथ ही सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कही कि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक की सभी कमिटियों को मजबूत कर लेना है। 


बीजेपी को निशाने पर लेते हुए श्रीमती खलखो ने कहा कि झारखंड में बीजेपी के लोग इंडिया गठबंधन से काफी डरी और घबराई हुई है। यही वजह है कि आज बीजेपी के लोग कभी केंद्रीय मंत्री तो कभी असम के मुख्यमंत्री को बार - बार झारखंड भेजने पर मजबूर होना पड़ रहा है। पर झारखंड में बीजेपी का कोई भी हथकंडा चलने वाला नहीं है। अब पूरे झारखंड में बीजेपी की असलियत बेनकाब हो चुकी है। झारखंड की जनता में ठानी है ,झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की मजबूत सरकार बनेगी इस पर कोई शक नहीं है।


प०सिंहभूम जिला में सीट शेयरिंग पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान जगन्नाथपुर सीट कांग्रेस का अपना सीट है और मनोहरपुर पर तो स्वतः दावा बनता है। पर एक और सीट कौन सा होगा बैठक कर मजबूती के साथ रखा जाएगा। इस अवसर पर जिला के रहने वाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने भी जिला पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित श्रीमती खलखो के समक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनताओं की भावनाओं से अवगत कराते हुए अपनी बातें, मजबूती के साथ दोहराते हुए रखी कि इस बार कांग्रेस पार्टी को कम से कम तीन सीटों पर मौका निश्चित रूप से अवश्य मिलनी चाहिए। इसके लिए जिला कांग्रेस कमिटी पूरे जिले में मजबूती के साथ तैयारी कर चुकी है और जीत के प्रति निश्चितता और भरोसा दिलाते हुए बताया गया कि इस क्षेत्र से जीत शत प्रतिशत सुनिश्चित है। विधायक सोनाराम सिंकु , प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ चंपिया आदि ने बैठक को संबोधित किया ।


बैठक का संचालन जिला महासचिव राज कुमार रजक ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन आरजीपीआरएस प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने किया ।
बैठक में महिला जिला अध्यक्ष नितीमा , ओबीसी प्रदेश महासचिव मायाधर बेहरा , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , युवा प्रदेश सचिव सुरेश सावैयां , आरजीपीआरएस प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष नाग , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा , सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा , आदिवासी कांग्रेस चेयरमैन देवराज चातर , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष तौहिद आलम , आरजीपीआरएस जिला अध्यक्ष रितेश तामसोय , प्रखंड अध्यक्ष सीताराम गोप, विजय भेंगरा, सोनाराम कोड़ा, राहुल पुरती, जदोराय मुंडरी, विजय सिंह समड, रमेश ठाकुर, दिकु सावैया, सिकुर गोप, संजय हेंब्रम, विकास बिरुवा, सुखलाल हेंब्रम, शैलेश गोप, ललित दुराईबुरू, मनजीत प्रधान, सुरेश चंद्र सावैया, सलीम, मंडल अध्यक्ष कृष्णा पाठ पिंगुवा, चंद्रभूषण बिरुवा, अशोक मुंडरी, हरिश्चंद्र बोदरा, दिनेश प्रधान, जिला महासचिव अशोक बारीक , कैरा बिरुवा, लियोनार्ड बोदरा, राजेंद्र पुरती, रविंद्र बिरुवा, बालेमा कुई, जानवी कुदादा , अतेन सुरीन , रमेश सिंह, जिला प्रवक्ता जगदीश सुंडी , संतोष सिन्हा , जंग बहादुर , राकेश सिंह , जुम्बल सुंडी , सुशील दास सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--