--ADVERTISEMENT--

बिजली की लचर व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान


बंडामुंडा : स्मार्ट सिटी बंडामुंडा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कई महीने से बिजली की लचर व्यवस्था से उपभोक्ता बेहद परेशान हैं। बिजली गुल और लो वोल्टेज की समस्या लोगो की परेशानी लगातार बढ़ रही है। उपभोक्ताओं के द्वारा कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी स्थिति नहीं सुधर रही है। उपभोक्ताओं की शिकायतों को विभागीय अधिकारियों द्वारा अनदेखी की जा रही है। स्मार्ट सिटी होने के बाबजूद भी बंडामुंडा क्षेत्र में बिजली की घंटों तक कटौती कर दी जा रही है। वहीं, जब बिजली बंद रहने की जानकारी के लिए उपभोक्ताओं विभगीय अधिकारी को फोन लगाते हैं तो अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। 

पिछले कुछ दिनो से ग्रामीण क्षेत्र में सुबह और देर रात को घंटों तक बिजली बंद कर दी जा रही है। ज्ञात हो की बंडामुंडा के उत्तमबस्ती क्षेत्र में विभाग द्वारा करोड़ों की खर्च से पावर ग्रिड का निर्माण। किया गया। इसके निर्माण से लोगो को राहत मिली थी की क्षेत्र के लोगो को इसका लाभ निश्चित मिलेगा। लोगो को अब बिजली कटौती से छुटकारा मिल पाएगा। लेकिन करोड़ों की लागत से बने एह पावर ग्रिड भी लोगो को उचित बिजली सेवा देने में सम्पूर्ण बिफल है। बंडामुंडा में सारा दिन बिजली कटौती के कारण बीमार पीड़ित मरीज, छात्राओं को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--