--ADVERTISEMENT--

Diarrhea spread in Dewaltand : मुखिया समेत दर्जनों लोग डायरिया से आक्रांत , विधायक ने लिया जायजा

ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के देवलटांड़ गांव के बांध टोला में डायरिया फैलने से मुखिया सहित दर्जनों ग्रामीण डायरिया से पीड़ित हैं। मुखिया बीपीन सिंह मुण्डा सिल्ली अस्पताल में इलाज रत है, वहीं दुर्गा चरण महतो व हाराधन सिंह मुण्डा का इलाज सामुदायिक चिकित्सा केंद्र ईचागढ़ में किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार देवलटांड़ गांव में शनिवार रात से ही दो चार लोगों को उल्टी दस्त का शिकायत हुआ । मुखिया बीपीन सिंह मुण्डा खुद डायरिया से आक्रांत हुए। उन्हें तत्काल सिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं रविवार को दुर्गा चरण महतो व हाराधन सिंह मुण्डा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ में भर्ती कराया गया। 

गांव में कई महिला पुरूष भी डायरिया से पीड़ित हैं। स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा भी इलाज किया जा रहा है। वहीं सुचना मिलते ही विधायक सविता महतो गांव पहुंची और ग्रामीणों से डायरिया पीड़ितों के संबंध में जानकारी ली और पीड़ित परिवारों से भी मिले और ओआर एस का वितरण किया।उन्होंने गांव में तत्काल चिकित्सा कैंप लगाने का निर्देश चिकित्सा पदाधिकारी को फोन पर दिया। उन्होंने कहा कि अगर डायरिया का प्रकोप अधिक बड़े तो लगातार चिकित्सा कैम्प लगाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि दवा, ब्लिचिंग पाउडर व ओआर एस आदि गांव में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं मुखिया बिपिन सिंह मुण्डा ने बताया कि डायरिया का प्रकोप है, गांव में मलेरिया और टायफायड का भी प्रकोप देखा जा रहा है। मुखिया फिलहाल खतरे से बाहर है। डायरिया पीड़ितों में गीता देवी,रमनी देवी, सोमवारी देवी, मुकेश प्रामाणिक, सम्पत्ति देवी,हेमानी , बैद्य चरण महतो शामिल हैं और स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज रत है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--