--ADVERTISEMENT--

डीएलएसए चाईबासा ने संचार वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के साथ बांटी खुशियां

वृद्धाश्रम में "मेडिको लीगल अवेयरनेस एंड सर्विस कैंप" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चाईबासा : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के द्वारा झींकपानी स्थित संचार वृद्धाश्रम में मेडिको लीगल अवेयरनेस एंड सर्विस कैंप" कार्यक्रम का आयोजन कर उनके बीच खाद्य और अन्य आवश्यक सामग्रीयों का वितरण, विभिन्न कल्याणकारी सरकारी योजनाओं से उन्हें जोड़ने का कार्य किया गया, इस दौरान झिंकपानी स्वास्थय केन्द्र से चिकित्सकों की टीम डा वीरेंद्र के नेतृत्व में स्वास्थय जांच शिविर लगाकर सभी के स्वास्थ्य की जांच और निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया, प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने और जानकारी देते हुए बताया कि वृद्धाश्रम में प्राधिकार के द्वारा नियमित तौर पर वृद्धजनों के बीच आवश्यकता अनुरूप सामग्रियों की उपलब्धता कराई जा रही है, कैंप के अन्तर्गत उन्हें स्वास्थ्य और सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है, स्थानीय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने भी आश्रम में जाकर वहां की स्थिति का आकलन किया, पी एल वी के माध्यम से भी यहां हमारी लगातार उपस्थिती बनी रहती है, हमें भी उनके साथ बिताया समय सुकून प्रदान करता है।

इस अवसर पर संचार वृद्धाश्रम के आवासित वृद्धजनों, कर्मचारियों के साथ साथ समाजसेवी सुरेश सिंह, प्राधिकार के सदस्य विकास दोदराजका, एल ए डी सी के उप प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद दास, सहायक एल ए डी सी रत्नेश कुमार, फ्रंट आफिस के संजय कुमार निषाद, पीएलवी अरूण विश्वकर्मा, रेणु देवी, सोमा बोस, नीतू सार आदि उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--