--ADVERTISEMENT--

रूक रूक कर हो रहा बारिश से चांडिल डैम का बढ़ रहा जलस्तर, मंडराने लगा खतरा

प्रशासन द्वारा जारी किया गया रेड अलर्ट 


ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला सहित पुरे राज्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन से जहां जन जिवन अस्त व्यस्त है वहीं नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ईचागढ़ व कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के सुवर्ण रेखा, करकरी, शोभा नाल सहित कई नदियां उफान पर है। प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने व नदी किनारे नही जाने का अपील किया है। वहीं पुरे जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

चांडिल डैम  का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । ईचागढ़ बस्ती,बाकसाई , बांदू, काली चामदा , मैसड़ा , कुमारी , दुलमी, ओड़िया सहित दर्जनों गांवों में डैम का पानी घुस गया है। गांव का सड़कों पर घुटने भर पानी भर गया है, जिससे लोगों को घर से निकलना दुभर हो गया है। ईचागढ़ बस्ती के मुख्य सड़क , मस्जिद बस्ती आदि में सड़कों पर तीन से चार फीट पानी घुस गया है। 

हांलांकि चांडिल डैम का 6 रेडियल गेट को खोल दिया गया है। बताया जा रहा है कि फिर 2 गेटों को खोला गया है।11 बजे तक डैम का जलस्तर 181.95 मीटर दर्ज किया गया था। लगातार रूक रूक कर झमाझम बारिश से लगातार नदियों का जलस्तर खतरे से ऊपर जा रहा है। लगातार जल स्तर बढ़ने से ईचागढ़ आदि डुबा क्षेत्र के लोगों में अफरातफरी मची हुई है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--