--ADVERTISEMENT--

पिता ने बेटे की याद में लगाये दो पेड़, संरक्षण का लिया प्रण


चाईबासा : अंकित मेमोरियल संस्था के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 23 सितम्बर को चक्रधरपुर के होनहार छात्र स्वर्गीय अंकित पाण्डेय की जयंती पर पौधारोपण किया गया. अंकित मेमोरियल के संस्थापक और अंकित के पिता एके पाण्डेय के द्वारा पौधारोपण किया गया और उसके संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी. इस मौके पर नागेश्वर प्रधान, अनवर खान, बाप्पा और रणविजय कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

संस्था के द्वारा चक्रधरपुर रेल क्षेत्र से दांती बेगुना गाँव की ओर जाने वाली सड़क पर एक पीपल का पेड़ लगाया गया, वहीँ रेलवे अस्पताल के बाहर एक आम का वृक्ष लगाया गया. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पौधा रोपण कर पौधों को जल देकर उसके संरक्षण का प्रण लिया गया. इसके बाद पौधों को टीन के ड्रम और लोहे के जाली से घेराबंदी कर दी गयी. मौके पर एके पाण्डेय ने कहा की आज उनके पुत्र अंकित पाण्डेय की जयंती है. उन्हीं के याद में हर साल वे पौधा रोपण करते हैं. इस तरह से उन्होंने अब तक कई पेड़ लगाये हैं जिनमें से कई पेड़ बड़े हो गए हैं और लोगों को छाया के साथ साथ फल भी दे रहे हैं.जब वे इन पेड़ों को बड़ा होता हुआ देखते हैं तो उन्हें बहुत ख़ुशी लगती है. पेड़ों में उनके बेटे की तस्वीर दिखती है. यही वजह है की वे इन पेड़ों को देख अपने बेटे की कमी की पीड़ा को भूलने की कोशिश करते हैं.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--