--ADVERTISEMENT--

पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने देवलटांड़ में मेडिकल कीट का किया वितरण, चलाया सफाई अभियान


ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के देवलटांड पंचायात के  देवलटांड गांव के लोग डायरिया का भीषण प्रकोप झेलने को विवश है। दो दिनों से लोग डायरिया से पीड़ित हैं। सुचना मिलते ही पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह सोमवार को डॉक्टरों की टीम के साथ देवलटांड गांव पहुंचे। 


पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने डायरिया पीड़ितों का हाल जाना और उनके बीच मेडिकल कीट का वितरण किया। इस दौरान डॉक्टरों ने पहले पीड़ितों की चिकित्सीय जांच के बाद उनके बीच मेडिकल कीट दवा ,स्लाइन , ब्लिचिंग पाउडर,ओआर एस पाउडर, इंजेक्शन आदि का वितरण किया। 


उसके बाद डायरिया पीड़ितों के बीच ओआर एस पाउडर सहित अन्य जरूरी स्वास्थ्य सामग्रियों का वितरण किया गया। साथ ही पूरे गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते हुए जोरशोर से सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह के भतीजे अंकुर सिंह, बेटे जय सिंह के अलावा पूरी टीम ने सक्रियता दिखाई और आगे भी पीड़ितों की मदद का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों नें अरविंद सिंह एवं उनकी टीम के प्रति आभार जताया। मौके पर अजय साहू , दिपक सिंह मुण्डा, रणवीर महतो,श्यामापद नापित, तापस घोष, सागर दास,निमाई साहू, शत्रुघ्न दास, मुकेश प्रामाणिक आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--