कमारहातु में चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता 26 सितंबर से

मंत्री दीपक बिरुवा एवं सांसद जोबा माझी होंगे होंगे अतिथि


चाईबासा:- सदर प्रखंड अंतर्गत कमारहातु का प्रतिष्ठित फुटबॉल मैच 26 सितंबर से आरंभ होगी। कमारहातु के समाजसेवी व फुटबॉल प्रेमी रहे स्व.नारायण,बैगो,बेंजामिन,दुंबी,जोसेफ देवगम और सिद्धेश्वर पाड़ेया की याद पर आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में मंत्री दीपक बिरुवा और सांसद जोबा माझी क्रमशः बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित होंगे।
  नवयुवक संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की सफलता के लिए समिति का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष सोना सिंह देवगम,उपाध्यक्ष राजेश देवगम सचिव सुरजा देवगम, संयुक्त सचिव मोटाय देवगम और कोषाध्यक्ष सोमय देवगम को बनाया गया है।प्रायोजक मंडली में समाजसेवी डॉ.अनंत कुमार महतो और टाटा फुटबॉल एकेडमी के स्टार फुटबॉलर रहे विमल बिरुवा शामिल हैं और मतकमहातु पंचायत मुखिया जुलियाना देवगम और पूर्व मुखिया लादू देवगम और ग्राम मुंडा बिरसा देवगम संरक्षक हैं।
कार्यकारिणी समिति में नारायण देवगम,सालुका देवगम, रंगिया देवगम,दोदोन देवगम,जोगेन देवगम,श्याम देवगम,चंबरा देवगम,नारायण सुंडी आदि शामिल हैं। जबकि सलाहकार समिति में पंसस दीनबंधु देवगम,शिक्षक कृष्णा देवगम,सोनाराम देवगम,सामु देवगम,छोटू कृष्ण देवगम,केप्टन भीम सिंह देवगम,पूर्व वार्ड सदस्य रमेश देवगम,अभय चंद्र देवगम,साऊ देवगम,अर्जुन देवगम,जीतू बारी शामिल हैं।
    इधर रविवार को आयोजन समिति के सचिव सुरजा देवगम की अगुवाई में विमल बिरुवा,जीतू बारी और जिंगालाल मछुवा ने मंत्री दीपक बिरुवा और सांसद जोबा माझी से मिलकर प्रतियोगिता में बतौर अतिथि शामिल होने हेतु आमंत्रित किया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--