--ADVERTISEMENT--

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम और पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन: ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य और हरियाली का उपहार

  • कल 13 सितंबर को आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से गदरा के 5 मोतियाबिंद रोगियो ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा

  • 19 बृहस्पतिवार को गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर आयोजन किया गया है

 
जमशेदपुर :  आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग सहयोग से आनंद मार्ग ने आयुष्मान एवं(डी.बी.सी.एस )राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम से लगभग 25 लोगों का आंखों का जांच हुआ 5 मोतियाबिंद चिन्हित हुए , रोगियो का पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। पिछले दिनों हुए कुटिया विद ऑपरेशन वाले रोगियों को आज फॉलोअप के तहत आंख जांच किया गया रोगियों को दवा एवं चश्मा भी दिया गया ।


गदरा आनंद मार्ग जागृति में 5 मोतियाबिंद के रोगी चिन्हित हुए , जिनके मोतियाबिंद का ऑपरेशन करना बहुत ही आवश्यक था ,मोतियाबिंद मेच्योर्ड हो चुका था।जिनका ऑपरेशन 13 सितंबर को पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के बीच फलदार पौधे का वितरण भी किया गया। गदरा हाई स्कूल में भी रोपण के लिए शिक्षकों को पौधा दिया गया।


19 सितंबर बृहस्पतिवार को गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर आयोजन किया गया है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--