--ADVERTISEMENT--

चाईबासा में स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत मानव श्रृंखला: 2.5 किमी लंबी श्रृंखला से ठोस और तरल कचरा मुक्त जिले का संदेश

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा-2024 तहत आज पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल-चाईबासा एवं नगरपरिषद-चाईबासा के तत्वावधान में पोस्ट ऑफिस चौक से जिला समाहरणालय तक मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के सभी पदाधिकारी/अभियंता/कर्मचारी, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, सेंट जेवियर हिंदी मीडियम स्कूल एवं स्कॉट स्कूल सभी चाईबासा के विद्यार्थियों, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस के सदस्य गण सहित आम जन की सहभागिता पर तकरीबन ढाई किलोमीटर की श्रृंखला तैयार हुई। 

मानव श्रृंखला बनाने का उद्देश्य स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के प्रति आमजन को जागरूक किया जाना है, ताकि पश्चिमी सिंहभूम जिला को ठोस एवं तरल कचरा से मुक्त बनाया जा सके और समुदाय को ओडीएफ+ की गतिविधियों के प्रति प्रेरित किया जाए। कार्यक्रम के अंत में कार्यपालक अभियंता-पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, चाईबासा श्री विनोद कुमार के द्वारा उपस्थित समूह को स्वच्छता शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में यूनिसेफ़ की सहयोगी संस्था वर्ल्ड विजन, आईडीएफ, स्वच्छ भारत मिशन के कर्मी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--