झमाझम बारिश के बीच ईचागढ़ के विधायक सविता महतो पहुंचे काड़का फुटबॉल मैदान


ईचागढ़ (बानेश्वर महतो) - सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखण्ड के पारगामा पंचायत अंतर्गत काड़का में करम पूजा के अवसर पर एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । फुटबॉल प्रतियोगिता में झमाझम बारिश के बीच विधायक सविता महतो खेल मैदान पहुंचे व खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। खेल में कुल 16 दलों ने भाग लिया। प्रथम विजेता टीम को 50 हजार एक रूपए द्वितीय उपविजेता को 40 हजार एक रूपए, तृतीय एवं चतुर्थ आए टीम को 25-25 हजार देकर पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम विजेता चुनचुरिया एफसी , द्वितीय विजेता जेएफसी धीरीघुटू , तृतीय बीएसएसपी जमशेदपुर तथा चतुर्थ पुरस्कार पीडीएफसी सिंदूरपुर का टीम रहा।

विधायक एवं अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। वहीं विधायक सविता महतो ने अपने संबोधन में कहा कि सक्रिय होकर खेल भावना से खेलकर अपना नाम रौशन करें । उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से भी खिलाड़ी अपने भविष्य संवार सकते हैं। उन्होंने सरकार की मइया सम्मान योजना, आबुआ आवास योजना सहित सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ उठाने का भी अपील किया। 

मौके पर जेएमएम केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, सरायकेला जिला के पूर्व जीप उपाध्यक्ष अशोक साव ,जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष हरिदास महतो,आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो,समाजसेवी खगेन चंद्र महतो,समाजसेवी करण गोराई,जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक महतो, मुखिया लालू पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि महेंद्रनाथ सिंह मुंडा,पंचायत समिति सदस्य पद्मोलोचन महतो, पारगामा पंचायत के पूर्व उपमुखिया महेंद्रनाथ महतो, रूइलू माझी आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--