--ADVERTISEMENT--

Chakradharpur News : केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक में दुर्गा पूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में करने को लेकर विचार विमर्श किया गया

चक्रधरपुर : गुरूवार की शाम भारत भवन स्थित लग्जरी होटल में श्रीश्री केंद्रीय दुर्गा समिति की एक विशेष बैठक समिति के अध्यक्ष विधायक सुखराम उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी दुर्गा पूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के पूजा पंडालों के पदाधिकारियों से मुख्य समस्याओं की जानकारी ली गई। जिसमें मुख्य रुप से साफ-सफाई, नालियों में स्लैब और विसर्जन मार्ग में स्थित वृक्षों की टहनियों के छटाई की समस्या रखी गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्रीय दुर्गा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा इन समस्याओं का निरीक्षण कर सभी समस्याओं की सूची बनाकर एसडीओ, नगर परिषद और रेलवे आईडब्लूयू को सौंपा जाएगा। मौके पर केंद्रीय दुर्गा समिति के अध्यक्ष विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन सौहार्दपूर्ण माहौल में किया जाएगा। साथ ही बैठक में रखी समस्या, जिसका निराकरण नगर परिषद के द्वारा न हो, उन समस्याओं को हम सभी मिलजुलकर करेंगे। 


इसके साथ ही उन्होंने इन समस्याओं को लेकर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के साथ जिला और अनुमंडल प्रशासन के साथ बैठक करने का निर्णय लिया। बैठक में केंद्रीय दुर्गा समिति संरक्षक अशोक षाडंगी, सह संरक्षक अंबू राय चौधरी, प्रताप बर्मन, राजू प्रसाद कसेरा, शिव पूजन सिंह, शेष नारायण लाल, संजय पासवान, रजेश शुक्ला, दिलीप महतो, निक्कू सिंह, विनय बर्मन, कुमार विवेक, दिनेश जेना, राजेश गुप्ता, अनूप दुबे, अरुण साव, दया पाणी, अमीत मिश्रा, दीपक सिंह, शमरेश सिंह, परमेंद्र चौहान, धीरज साव, शसधर मांझी, करण मुखी, कबीर पाण्डेय, अर्जित वर्मा, मदन विश्वकर्मा, शिव सिंह, राम प्रकाश दास, मुकेश सिंह, बिक्रम मुखी, रोहित शाह, श्रवण, सतीश शर्मा, नितिन मेहता, हेमंत पोद्दार के साथ कई मौजूद रहे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--