--ADVERTISEMENT--

5 महीना से जलमीनार खराब, पेयजल के लिये हो रही समस्या

 बंदगांव : बंदगांव प्रखंड मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर ओटार पंचायत के जोनुवा गांव के बोंगाजांगा टोला में पेयजल समेत मूलभूत सुविधा को लेकर शनिवार को ग्रामीणों की बैठक गांव के करम सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई उपस्थित थे. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां सोलर आधारित जल मीनार एवं चापाकल की मरम्मत की जाय. जलमीनार एवं नलकूप 5 महीना से खराब है.

जिसके कारण लोग कुआं एवं नदी में स्थित चुआं का पानी पीने को मजबूर है. उन्होंने कहा यहां सोलर आधारित जलमीनार आधा अधूरा ही निर्माण हुआ है . सही ढंग से कार्य नहीं होने के कारण नल जल योजना का लाभ ग्रामीण को नहीं मिल पा रहा है. सारी समस्याओं को जानने के बाद समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पीएचडी विभाग के एसडीओ से मिल कर समस्या को दूर की जायेगी. 

सभी खराब नलकूपों को भी बना दी जाएगी. इस मौके पर विदेशी कच्छप ,शिवा सोलंकी ,सुखलाल सोलंकी, सीनू नाग ,सादो सरदार, रिसा मुंडा ,घनश्याम सांडिल ,दुबाराम बोरा ,होली सरदार , बुधराम सरदार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--