--ADVERTISEMENT--

Jamshedpur black out : टाटा स्टील प्लांट में गैस रिलीज प्रक्रिया से उठी चिंगारी


जमशेदपुर : शहर के सभी हिस्सों में शुक्रवार को अचानक बिजली कटने से ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान टाटा स्टील प्लांट से चिंगारी उठने की सूचना के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें तेज़ हो गईं। वाट्सएप और अन्य प्लेटफार्मों पर यह खबर फैलने लगी कि टाटा स्टील प्लांट के बैटरी नंबर 8 और 9 में धमाका हुआ है, जिसके कारण पूरे शहर में बिजली गुल हो गई है।

हालांकि, टाटा स्टील ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि प्लांट में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि यह गैस रिलीज करने की नियमित प्रक्रिया थी, जो सुरक्षा मानकों के तहत की जाती है। इस प्रक्रिया के दौरान गैस को जलाकर बाहर किया जाता है, जिससे लोगों को चिंगारी दिखने लगी और उन्होंने इसे हादसे के रूप में देखा।

बिजली कटने के कारणों की जांच जारी है, और टाटा स्टील ने कहा है कि जल्द ही इस पर अधिकारिक जानकारी दी जाएगी। फिलहाल, शहर में बिजली बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--