--ADVERTISEMENT--

Jamshedpur: विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर टाटा स्टील के वायर एंड रॉड मिल में वंदे भारत की आकृति आकर्षण का केंद्र

जमशेदपुर (सुरोजित दे) : टाटा स्टील के वायर एंड रॉड मिल विभाग में इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विशेष आकर्षण के तौर पर वंदे भारत ट्रेन की आकृति वाला पंडाल बनाया गया है। यह पंडाल न सिर्फ कर्मचारियों के बीच बल्कि आस-पास के लोगों में भी चर्चा का विषय बन गया है। 

वायर एंड रॉड मिल के चीफ पंकज कुमार ने बताया कि हर वर्ष विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर यहां कुछ न कुछ खास तैयार किया जाता है। पिछले तीन वर्षों से विभाग में भव्य और आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं। इस बार पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा टाटानगर से वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के बाद उसी की आकृति पर आधारित पंडाल बनाने का निर्णय लिया गया। 

इस पंडाल के अलावा, विभाग में दो सेल्फी कॉर्नर भी बनाए गए हैं। एक सेल्फी कॉर्नर में क्रिकेट और ओलंपिक के विजेताओं की तस्वीरें लगाई गई हैं, जबकि दूसरे सेल्फी कॉर्नर में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को दर्शाते हुए जानकारी दी गई है। 

गौरतलब है कि पिछले वर्षों में चंद्रयान और आईएनएस विक्रांत की आकृतियों वाले पंडाल भी बनाए गए थे, जिन्होंने काफी सराहना प्राप्त की थी। इस बार वंदे भारत की आकृति न केवल पूजा का हिस्सा बनी है, बल्कि यह आयोजन का मुख्य आकर्षण भी है। 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--