--ADVERTISEMENT--

Tata TRF: टाटा स्टील की सहायक कंपनी टीआरएफ के कर्मचारियों को 17.22% बोनस का तोहफा

जमशेदपुर| टाटा रोबिन फ्रेजर (टीआरएफ) के कर्मचारियों के लिए यह साल खास होने वाला है। कंपनी ने इस बार कर्मचारियों को 17.22 फीसदी का बोनस देने का फैसला किया है। कई वर्षों तक घाटे में चलने के बाद अब कंपनी की स्थिति में सुधार हो रहा है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है।

बोनस समझौता शुक्रवार को कंपनी और टीआरएफ लेबर यूनियन के बीच संपन्न हुआ। इस समझौते के तहत कर्मचारियों को अधिकतम 1 लाख 17 हजार 79 रुपये और न्यूनतम 36 हजार 179 रुपये का बोनस दिया जाएगा। कुल 182 कर्मचारी इस बोनस का लाभ प्राप्त करेंगे। बोनस की राशि 18 सितंबर को कर्मचारियों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी।

इस मौके पर कंपनी के एमडी उमेश कुमार सिंह और यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने बोनस समझौते पर हस्ताक्षर किए। कंपनी की ओर से सीएफओ आनंद चांद, सीएचआरओ अभिजीत सिंह, जीएम मैनुफैक्चरिंग वीके सिंह, चीफ कांट्रैक्ट मैनेजमेंट चेतन सिंह राठौर और हेड फाइनांस प्रियंका गांगलु ने भाग लिया। वहीं यूनियन की ओर से डिप्टी प्रेसिडेंट संजय कुमार, महासचिव अंजनी कुमार, सहायक सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिया महतो समेत अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

टीआरएफ के कर्मचारियों के लिए यह बोनस न केवल आर्थिक सहायता देगा, बल्कि कंपनी के सुधार के संकेत भी दे रहा है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--