प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर खुंटपानी भाजपा मंडल की बैठक संपन्न


चाईबासा: भारतीय जनता पार्टी खूंटपानी मण्डल की विशेष बैठक पांड्राशाली में मंडल अध्य्क्ष सुदामा हाईबुरु की अध्यक्षता में कल 15 सितम्बर को जमशेदपुर में देश के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के निमित हुई। बैठक में पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा और मण्डल प्रभारी पिछडा जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमन्त कुमार केशरी शामिल हुए।बैठक में जवाहर बानरा ने कहा कि झूठे वादे कर राज्य में सरकार गठन किये झारखण्ड मुक्ति मोर्चा वाली गठबंधन के सरकार से जनता त्रस्त है,भारतीय जनता पार्टी इनके किये गए झूठ के वादों से लगातार जनता को अवगत करा रही है,खूंटपानी मण्डल में लगातार किये गए जनसम्पर्क से साबित हो गया है कि हेमन्त सोरेन की सरकार एक भी जनहित के कार्य 5 सालों में नही किया,बेल पर जेल से निकलने के बाद से ही हेमन्त सोरेन सरकार केवल वोट बटोरने की घटिया राजनीति कर रही है,इनके झूठ से तंग आकर और भारतीय जनता पार्टी के जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाइ सोरेन जी हमारे साथ हुए हैं,जिससे झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी बौखलाहट से ग्रसित हो गई है,उसपर कल नरेंद्र मोदी जी के जमशेदपुर से परिवर्तन का शंखनाद करने से ये लोग शिथिल होकर अलाय बलाय बयानबाजी करने लगे हैं।हेमन्त केशरी ने शक्ति केंद्र के प्रभारी,संयोजक,सह संयोजको के साथ समीक्षा कर बताया कि खूंटपानी मंडल के सभी शक्ति केंद्रों से 2 हजार महिला पुरुष कार्यकर्ता कल जमशेदपुर में प्रधानमंत्री जी के आमसभा में शामिल होने जायेंगें।युवा कार्यकर्ता विशाल केशरी को आई टी शेल का मंडल अध्य्क्ष का दायित्व दिया गया।बैठक में सोनाराम कुम्हार, कोकिल केशरी,मुखिया दोनो राकेश बानसिंग,लखन सिंह खंडाईबुरु,नारायण सिंह बानरा,लखन हाईबुरु,राजेन्द्र हेम्ब्रोम,करण दोराय, भजन सिंह बानरा इत्यादि उवस्तिथ रहे
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--