--ADVERTISEMENT--

कुकड़ु अंचलाधिकारी सह बीडीओ ने डुबा क्षेत्र का दौरा कर सुखा खाद्य सामग्री का किया वितरण


कुकड़ु - सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के जलमग्न गांवों का मंगलवार को अंचलाधिकारी सह बीडीओ सत्येन्द्र पासवान अपने कर्मचारियों क साथ क्षेत्र का दौरा कर सुखा खाद्य सामग्री का वितरण किया। उन्होंने लोगों को सुरक्षित और ऊंचे स्थानों में जाने का अपील किया।
 मालूम हो कि चांडिल डैम का जलस्तर तीन दिनों से भारी वर्षा के कारण 183 तक पहुंच चुका है ।जिसके कारण डैम का पानी डुबा क्षेत्र के ईचागढ़ प्रखंड के ईचागढ़, काली चामदा, बाबु चामदा, उदल, बांदु जैसे दर्जनों घर जलमग्न हो गया है ,वही कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के दयापुर, झापागोड़ा, कुंवारी, पारगामा पंचायत के आमाबाड़ू, जनारगोढ़ा आदी गाँव जल प्रभावित होने के कारण लोग स्कूल एवं आंगनबाड़ी में रहने को विवश है ।

सुचना पाकर कुकड़ू प्रखंड के अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र पासवान खुद अपने जांच टीम के साथ जलमग्न क्षेत्र का दौरा किया एवं लोगों को सुरक्षित स्थानों में लाने के लिए प्रयास किया । उन्होंने सुखा राहत सामग्री का भी वितरण किया। उन्होंने कहा कि लोगों को ऊंचे एवं सुरक्षित स्थानों पर जाने का अपील किया गया। जब तक पानी गांव से पुरा सुख नहीं जाता,तबतक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ही रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पानी घटने के बाद भी बीमारी फैलने का संभावना काफी बढ़ जाता है।

वही झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो भी विभिन्न डेमडुवी क्षेत्र का जायजा लिया एवं लोगों को सुरक्षित स्थानों तक लाने में सहयोग किया एवं राहत सामग्री दिया। मौके पर मुख्य रुप से झामुमो नेता युधिष्ठिर माझी, झूलन कुमार, गीडू महतो आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--