--ADVERTISEMENT--

3 महीना से लादुराडीह,भालियाडीह एवं उदयनारायणपुर गांव अंधेरे में,ग्रामीण ने सौंपा मांगपत्र

बंदगांव - पश्चिमी सिंहभूम जिला के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीहड़ में बसा बंदगांव प्रखंड अंतर्गत भालूपानी पंचायत के लादुराडीह,भालियाडीह और उदयनारायणपुर के तीनों गांव विगत 3 महीना से बिजली नहीं रहने के कारण अंधेरे में है.जिसको लेकर ग्राममुंडा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता, विधुत विभाग, चक्रधरपुर के नाम आवेदन सौंपा है.मगर अब तक कोई करवाई नहीं होने के कारण आज ग्रामीण इस समस्या को लेकर डॉ विजय सिंह गागराई से मिले. डॉ विजय सिंह गागराई ने इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ से फोन से संपर्क किया और बिजली नहीं होने की बात कही.

उन्होंने कहा कि इंस्लुलेटर खराब होने के कारण तीन महीने से ग्रामीण बिजली समस्या से जूझ रहे हैं.एसडीओ ने सारी समस्याएं जानने के बाद डॉ विजय सिंह गागराई को तीन चार दिनों के अंदर इंस्लुलेटर का व्यवस्था कर विधुत व्यवस्था बहाल कर देने का आश्वासन दिये.मौके पर डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि ग्रामीण जनहित की समस्या को लेकर आएं समस्या को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. इस मौके पर लादुराडीह ग्राम मुंडा रघुनाथ बोदरा ,भालियाडीह ग्राम मुंडा मदन लाल मुंडु, उदनारायणपुर ग्राम मुंडा मोटाय सोय मुंडा,जोगो सोय, प्रभु जामुदा,अशोक जामुदा,मानकी जामुदा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--