--ADVERTISEMENT--

दसलक्षण पर्व या परयुशन पर्व की समापन के अंतिम दिन भगवान शांति नाथ भगबान का सोभा यात्रा निकली गयी


ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के जैन सम्प्रदायों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान देवलटांड़ मे जैनों का महा पर्व दसलक्षण पर्व या परयुशन पर्व के अंतिम दिन मंगलवार को भगवान शांति नाथ का शोभा यात्रा निकाली गई।  जिसमे पूरे ग्राम बासी के साथ शोभायात्रा में भगवान शांति नाथ को पूरे गांव मे घुमाया गया। लोग नाचते गाते  हुए शोभा यात्रा में भ्रमण किया। जय कारे के साथ भगवान शांति नाथ को गांव का परिक्रमा कराया गया। 


अंत मे भगवान का अभिषेक पूजन कर मंदिर जी मे पुनः भगवान शांति नाथ जी को बिराजमान कराया गया।
भगवान जी के ग्राम शोभा यात्रा मे पूरे गांव के ग्रामीण शाकाहार तथा उपवास रहकर भगवान को गांव मे नमोकार मंत्र तथा भगवान का जयकारा लगाकर घुमाया गया।  जिसमे ग्रामीण बच्चे ,महिला तथा पुरुष सभी  बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मालूम हो कि  देवल टांड़ में बहु प्राचीन कालीन भगवान आदिनाथ का प्रसिद्ध जैन मंदिर स्थापित है और जैन  सम्प्रदाय के जैन मुनि प्रति वर्ष मंदिर में आते हैं। 
 श्री आदिनाथ् दशलक्षण समिति देवल टांड  के द्वारा प्रति वर्ष परयूशन  पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--