--ADVERTISEMENT--

विधानसभा चुनाव के लिए पांच-पांच कांग्रेस दावेदारों का नाम भेजा जाएगा प्रदेश कार्यलय : चंद्रशेखर दास

चाईबासा : विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक बार फिर से दावेदारों को मौका दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार प्रत्येक प्रखंड व नगर कमेटी की बैठक कर हर विधानसभा क्षेत्र पांच-पांच दावेदारों के नाम तय करने को कहा गया है। 
इस कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां की अध्यक्षता में पर्यवेक्षक राज कुमार रजक की मौजूदगी में चाईबासा विधानसभा क्षेत्र से पांच दावेदारों की नाम तय करने को लेकर बैठक किया गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि बैठक की कार्रवाई पूरी कर अनुशंसा के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के पास नामों की सूची जिला स्तरीय पर्यवेक्षक रमा खलखो की उपस्थिति में जमा कर दिया जाएगा । प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश के बाद प०सिंहभूम जिला में प्रत्येक प्रखंड व नगर में एक-एक पर्यवेक्षक का मनोनयन कर दिया गया है।
बैठक के उपरांत विगत दिनों सड़क दुर्घटना में मृत कांग्रेस जिला सचिव जगमोहन जोंको के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई ।
मौके पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतिमा बारी , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रंजीत यादव , युवा कांग्रेस जिला महासचिव पूर्ण चन्द्र कायम , पूर्व प्रत्याशी अशोक सुंडी , वरीय कांग्रेसी जंग बहादुर , सुरसेन टोपनो , विक्रमादित्य सुंडी , विजय सिंह तुबिद , गोपाल बोदरा , मथुरा चंपिया , राकेश सिंह , बुल्लू दास , महीप कुदादा , सिकंदर सुम्बरुई , सीदियू बानरा , सुशील पाडेया , अभिराम लोहार , जगमोहन आलड़ा , सुबदिया बोयपाई , वीर सिंह सावैयां , सरजोम सुंडी , लखन बारी , सुरज सुंडी , अनिल बानरा , पूर्ण चन्द्र सावैयां , मुन्ना बानरा , सुशील दास आदि उपस्थित थे ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--