--ADVERTISEMENT--

हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी का आयोजन:

चाईबासा :- स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर 'हिंदी भाषा की चुनौतियां एवं भविष्य'विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि हिंदी भाषा के अधिकाधिक प्रयोग से ही हम सभी तरक्की के पथ पर अग्रसर होंगे। हिंदी भाषा अपने प्रयोग के कारण विश्व भाषा बन चुकी है। हिंदी विभागाध्यक्ष एस बी सिंह ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं हिंदी साहित्य का शिक्षक हूं । हिंदी भाषा के समक्ष चुनौतियां होने के बावजूद हिंदी भाषा का दबदबा बढ़ रहा है। शिक्षिका सरिता साव ने कहा कि हिंदी आत्माभिव्यक्ति की भाषा है। 

शिक्षक जयंत कुमार पंडा ने कहा कि हिंदी देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। शिक्षक देवानंद तिवारी ने कहा कि हिंदी सामाजिक एकता की भाषा है। संगीत शिक्षक ओ सी दास ने इस अवसर पर 'हिंदी मां भारत की बिंदी' शीर्षक गीत प्रस्तुत किया। शिक्षक विष्णु सतपथी ने इस अवसर पर कविता प्रस्तुत किया। शिक्षिका रजनी शर्मा ने कहा कि हिंदी एक प्रतिष्ठित भाषा है।शिक्षिका सुधा सिंह ने कहा कि हिंदी भाषा अपने प्रयोग में सहज होने के कारण आम लोगों को भी जोड़ने का काम करती है। 

गौरतलब हो कि 14 सितंबर को शिक्षिका सुधा सिंह द्वारा विविधा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 9:00 बजे 'हिंदी भाषा के महत्व' पर आकाशवाणी चाईबासा से वार्ता और संगीत शिक्षक द्वारा हिंदी पर आधारित गीत का प्रसारण किया जाएगा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--