--ADVERTISEMENT--

झामुमो की सरायकेला बैठक में लोगों ने थामा पार्टी का दामन, मंत्री दीपक बिरूवा ने कहा.....

आगामी दिनों में भी लहराएगा झारखंड मुक्ति मोर्चा का परचम

सरायकेला (Jagdish Sao) : झारखंड मुक्ति मोर्चा का सरायकेला टाउन हॉल में हुई बैठक में काफी लोगों ने झामुमो का दामन थामा।
इसमें अधिकतर जो झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ दूसरे पार्टी में चले गए थे,अब झामुमो की ओर रुख किए। झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय की उपस्थिति में लोगों ने झामुमो का दामन थामा।

मौके में उपस्थित मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरूवा ने कहा कि आगामी दिनों में भी सरायकेला में झामुमो का परचम होगा। सरायकेला का इज्जत, अस्मिता कार्यकर्ता पर है। जिस तरह जीतते आया। उसी तरह जीतेंगे। इससे पहले मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि कुछ झामुमो छोड़ भाजपा में चले गए थे। अब जेएमएम संगठन में वापस लौटे।
कार्यक्रम में सांसद जोबा माझी, विधायक दशरथ गागराई, विधायक सविता महतो, झामुमो जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो, गणेश चौधरी, गोपाल महतो, अमृत महतो, कृष्ण बास्के सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में भोला महांती ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम के बाद झामुमो के कृष्णा बास्के ने कहा कि संगठन की मजबूती सर्वोपरि है। संगठन की मजबूती दिखता है कि आने वाले समय भी जेएमएम का है। कार्यक्रम से पहले सरायकेला टाउन में कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा निकाली। और लोगों में संगठन मजबूती का एहसास कराया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--