--ADVERTISEMENT--

Chaibasa News : बारिश से क्षतिग्रस्त प्रधानमंत्री आवास, भ्रष्टाचार के आरोप; जिला परिषद सदस्य ने किया निरीक्षण

चाईबासा/झींकपानी: लगातार बारिश के कारण जोड़ा पोखर झींकपानी प्रखंड के रंदाय खंडाईत का प्रधानमंत्री आवास में दरारें आने लगी है और छत से पानी भी रिसने लगा है। यह घर कभी भी गिर सकता है, लेकिन दूसरा घर नही के कारण मजबूरन उसी में सोने को मजबूर हैं। जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने परिवार वालो से मिलकर घर का जायजा लिया। जॉन मिरन मुंडा ने घर का हालत को देखकर उन्हें दूसरों के घरों में कुछ दिन सोने को कहा, क्योंकि अब यह घर रहने लायक नहीं है। इसके साथ ही सरकार के द्वारा योजनाओ में भारी लूट खसोट का नजारा को फिर से उजागर करते हुए कहा कि जनता का सभी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है ठेकेदार, अफसर कमीशन लेकर जनता की योजनाओ को गुणवत्ता के मामले में लूट रहे हैं, जिसका नतीजा है यह प्रधान मंत्री आवास। आज जनता का राशन हो या जल मीनार या फिर प्रधान मंत्री आवास, शौचालय सभी योजनाओं में लूट मची हुई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ठेकेदारों और अफसरों को लूटने का छूट दे रखी है। जे एम एम सरकार में आम आदमी त्रस्त हैं लुटेरा मालामाल हैं। अबूवा आवास योजना में पार्टी के करीबियों और 5-10 हजार रुपए में सेटिंग होकर सम्पन्न लोगो को आवंटन किया गया है। एक घर से पति पत्नी को भी आवंटन किया गया है।झारखंड सरकार में सब हो सकता है। मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन भाषण में प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को खूब गाली देते हैं और उनके साथ मिलकर हंसते हुए खूबसूरत फोटो भी खिचाते हैं। झामुमो और बीजेपी दोनो ही अंदर से मिले हुए हैं और आदिवासीओ को वोट बैंक के रूप में अपने अपने पाले में लेने लगे हैं। सरकार किसी की भी हो अंदर से सब मिलकर बड़े कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए ही काम कर रहे हैं। झारखंड में मजदूर किसान और आदिवासियों का हालात बहुत खराब है और इनका खुशहाली आदिवासी किसान मजदूर पार्टी ही ला सकती है। अबूवा आवास योजना में जांच करने के लिए डीडीसी को ज्ञापन दिया जायेगा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--