--ADVERTISEMENT--

4 करोड़ 10 लाख कि लागत से होगा चांडिल के धुनाबुरु आईटीआई से जरकेबेड़ा भाया नयाडीह मुनका नाली तक सड़क का निर्मा-विधायक सविता महतो

विधायक निधी से निर्माण होने वाले सड़क व स्ट्रीट लाइट का किया गया शीलान्यास 


ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखण्ड अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत  धुनाबुरू जारकेबेड़ा पथ का विधायक सविता महतो ने नारियल फोड़कर व शिलापट्ट अनावरण कर किया । वहीं चांडिल बाजार  के एक 5 सौ फीट पीसीसी सड़क  व कदमडीह कब्रिस्तान मे स्ट्रीट लाइट का शिलान्यास किया।  चांडिल प्रखंड के चौका कांड्रा मार्ग धुनाबुरु आईटीआई से जरकेबेड़ा भाया नयाडीह मुनका नाली तक 4.18 किमी सड़क का  निर्माण किया जाएगा। साथ ही  चांडिल बाजार मेन रोड से अजित दास के घर की ओर पांच सौ फिट पीसीसी पथ विधायक मद से निर्माण  सहित कदमडीह कब्रिस्तान में एक स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा । 

विधायक ने सभी कार्यों का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने कहा 4 करोड़ 10 लाख कि लागत से धुनाबुरु आईटीआई से जरकेबेड़ा भाया नयाडीह मुनका नाली तक सड़क का निर्माण किया जाएगा, वही 10 लाख 30 हाजार 9 सौ रुपये कि लागत से पांच सौ फिट पीसीसी व 7 लाख 74 हाजार 6 सौ रुपये कि लागत से स्ट्रीट लाइट का निर्माण होगा। विधायक सविता महतो ने कहा कि उनके पति पूर्व मुख्यमंत्री स्व सुधीर महतो के कार्यकाल में 2007 को धुनाबुरु से जरकेबेड़ा भाया नयाडीह मुनका नाली तक सड़क का निर्माण हुआ था और आज फिर से सड़क का निर्माण होगा। 

उन्होंने कहा उनके पति के अधूरे विकास कार्य को पूरा किया जा रहा हैं। विधायक ने कहा ईचागढ़ के जनता के मांगों के अनुसार सड़क व स्ट्रीट लाइट का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा विकास कार्यों का निर्माण होने से इसका लाभ जनता को मिलेगी। विधायक ने सड़क निर्माण करने वाले संवेदक को सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सहायक अभियंता उपेंद्र ठाकुर, कनीय अभियंता दिनेश महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईया, लम्बोदर महतो, पशुपति बागची, बुद्धेश्वर महतो, पशुपति महतो, भादरू सिंह मुंडा, मुखिया प्रतिनिधि बुद्धेश्वर सिंह, कैलाश मांझी, कमल मांझी, राहुल वर्मा, डब्लू आदि काफी संख्या में ग्रामीण जनता व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--