--ADVERTISEMENT--

रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा फलदार पौधा वितरण कार्यक्रम शशि सेठिया की स्मृति में स्वस्थ जान शिविर का आयोजन किया गया


चाईबासा : रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा फलदार पौधा वितरण कार्यक्रम शशि सेठिया की स्मृति में पुनित सेठिया द्वारा प्रायोजित किया गया। इस अवसर पर अक्षत मूंधड़ा की स्मृति में सुशील मूंधड़ा द्वारा प्रायोजित एक स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन पमपारा गांव में किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने बताया की कार्यक्रम में ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर चाईबासा एवं पमपरा के स्वास्थ्य टीम के द्वारा किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों का मधुमेह, रक्तचाप एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधित जांच किया गया। 



शिविर में ग्रामीणों के बीच कुल 50 आम के पौधों का वितरण किया गया एवं 40 ग्रामीणों का स्वस्थ जांच किया गया। हर्ष राज ने बताया की श्री भरत देवगम के सहयोग से उनके घर में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला जिसके लिए अध्यक्ष ने भरत देवगम एवं ग्रामीणों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सचिव सुशील चोमाल, सुशील मूंधड़ा, रमेश दत्तानी, शरद गुप्ता उपस्थित थे। 

उल्लेखनीय है की रोटरी क्लब चाईबासा पमपरा गांव को गोद लिया गया है एवं वहां समय समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है एवं प्रत्येक वर्ष फलदार पौधा वितरण किया जाता है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--