--ADVERTISEMENT--

राउरकेला : रेल जीएम के आने से भी नही रुका अवैध कोयला कारोबार

बंडामुंडा में अवैध कोयला कारोबार खत्म होने के नाम ही नही ले रहा है


बंडामुंडा–राउरकेला मुख्य मार्ग पर सारा दिन अवैध कोयला का परिवहन होता देखने को मिल रहा है। अवैध कोयला कारोबारी का हौसला इतना बुलंद है की सोमवार के दिन दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक अनिल मिश्रा के दौरे के दिन भी सारा दिन खुलेआम कोयला ढुलाई होता रहा। रेल जीएम के निरीक्षण को देख सभी रेल कर्मी पूरे नियम और निष्ठा के साथ नजर आए। 

लेकिन रेल जीएम के निरीक्षण का प्रभाव कोयला बेप्यारी पर नही पड़ा। उल्लेखनीय है की लगातार शिकायत के बाद भी बंडामुंडा रेल यार्ड में अवैध कोयला कारोबार खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। आरपीएफ और कोयला माफिया के मिली भगत से लगातार एह गोरख धंधा क्षेत्र में फल फूल रहा है। 

जिसका बुरा प्रभाव क्षेत्र के आम जनता पर पड़ रहा है। इस अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने के लिए स्थानीय लोगो ने राउरकेला एसपी से गुहार लगाई है। साथ ही आरपीएफ के वरीय अधिकारियों का भी ध्यान आकर्षण किया है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--