--ADVERTISEMENT--

संदीप सृजन हिन्दी रत्न हिन्दी सेवी सम्मान से सम्मानित


उज्जैन (विभूति फीचर्स) : हिन्दी सप्ताह के अन्तर्गत विश्व हिन्दी प्रचारिणी महासभा, और मध्यप्रदेश लेखक संघ उज्जैन इकाई के संयुक्त तत्वावधान में युवा कवि और पत्रकार संदीप सृजन को उनके द्वारा की जा रही सतत साहित्य सेवा के लिए हिन्दी रत्न हिन्दी सेवी सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। 
लेखक संघ के अध्यक्ष डॉ हरिमोहन बुधोलिया, की अध्यक्षता में हुए समारोह में विशेष अतिथि विश्व हिन्दी प्रचारिणी महासभा के संस्थापक डॉ प्रेमानंद सरस्वती, हिन्दी और मालवी के साहित्यकार डॉ शिव चौरसिया, वि.वि.वि. के कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, साहित्यकार डॉ पुरन सहगल, पत्रकार डॉ. देवेन्द्र जोशी, डॉ. हरीशकुमार सिंह ने संदीप सृजन को यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ. देवेन्द्र जोशी की 35 वीं पुस्तक यात्रा संस्मरण का भी विमोचन किया गया। साथ ही साहित्य सेवा के लिए डॉ. राजेश रावल सुशील, श्रीमती माया बदेका, डॉ. नेत्रा रावणकर, दीपक ठाकुर,डॉ पुष्पा चौरसिया, सीमा जोशी डॉ. उर्मि शर्मा, प्रफुल्ल शुक्ला, सहित अन्य साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--