Chandil Football Match: सुखराम हेम्ब्रम ने फुटबॉल को किक मारकर खेल का शुभारंभ किया

खिलाड़ी खेल के माध्यम से भविष्य संवार सकते हैं: सुखराम हेम्ब्रम 

चांडिल (सम्भु सेन) : नीमडीह प्रखण्ड अंतर्गत मुरुगडीह गांव में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता बाबा तिलका मांझी क्लाब द्वारा आयोजित में बतौर मुख्य अतिथि ईचागढ़ विधानसभा के लोकप्रिय समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम जी उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि सुखराम हेम्ब्रम ने फुटबॉल को किक मारकर मैच का उद्घाटन किए। 


तत्पश्चात कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि को स्वागत किया गया। वहीं झमाझम बारिश में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर प्रतिभागी टीम व खिलाड़ी को संबोधित करते हुए कहा खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। अनुशासन में रहकर खेलने से सफलता अवश्य मिलेगी। खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपने भविष्य को संवार सकते हैं। इस अवसर पर वार्ड सदस्य लक्ष्मी माडी॔,सलमा माडी॔, अभिराम मांझी, सिमल माडी॔,हाड़ीराम सोरेन,राजेन टुडू, महावीर मांझी,एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--