--ADVERTISEMENT--

क्षमा वनी के साथ ही दस लक्षण पर्व का समापन किया गया

ईचागढ़- सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध जैन मंदिर में क्षमा वनी के साथ ही बुधवार को दस लक्षण पर्व का समापन किया गया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए पुजारी एवं अतिथियों द्वारा विधि विधान से दस लक्षण पूजा अर्चना ओम कार जप आदि क्रिया कलापों को सम्पन्न कराया गया। देवल टांड़ में जैन मंदिर जिसमे मुख्य रूप से पुजारी प्रयान्या दीदी पूने, हिमांशु भैया भागलपुर, संदेश जैन पूने, बिबेक जैन पूने,गौरव जैन जबलपुर,आशीष जैन ,बिकाश जैन सभी मध्यप्रदेश से एवं देवोलटाड से सभी ग्रामीणों के साथ मदन मांझी,सुरेंदर ,संजीत, दिबाकर,रतनलाल,राकेश, शिवेश्वर,बद्रीनाथ,बेसिष्ठ,हराधन,नागेंन्द्र,पूर्ण चंद्र, दिनेश,आनंद,परमेस्वर,इंद्र ठाकुर, गणेश,गिरीश,धनंजय,वसिष्ठ,धनपति,विद्याधर एवं सभी ग्रामीण महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा । आदिनाथ दस लक्षण समिति द्वारा सभी का अभार व्यक्त करते हुए विदा किया गया। विभिन्न जगहों से पधारे हुए विशिष्ट अतिथियों का आदर भाव से विदा किया गया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--