--ADVERTISEMENT--

आदिवासी उरांव समाज संघ का प्रतिनिधि मंडल मंत्री दीपक बिरूवा शिष्टाचार मुलाकात कर आभार जताया


चाईबासा : आज बुधवार को आदिवासी उरांव समाज संघ, चाईबासा का एक प्रतिनिधि मंडल ने दीपक बिरूवा कैबिनेट मंत्री झारखंड सरकार से सरनाडीह स्थित उनके आवासीय कार्यालय में एक शिष्टाचार मुलाकात की एवं पुष्पगुच्छ देकर उन्हें धन्यवाद दिया एवं उनका आभार व्यक्त किया। विदित हो कि माननीय मंत्री महोदय ने अपने विभागीय निधि से उरांव समाज के लिए एक बहुउद्देशीय भवन निर्माण की स्वीकृति पारित कर दी है, जिसकी प्रकलित राशि करीब चार करोड़ 50 लाख है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस माह के अंत या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में इस कार्य का विधिवत शिलान्यास भी कर दिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि बीते सप्ताह उरांव समाज के द्वारा आयोजित करमा पर्व दो-दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने इस आश्य की घोषणा कर दी थी। माननीय मंत्री जी के इस सहयोग के लिए पूरे उरांव समाज में हर्ष व्याप्त है एवं इसके लिए समाज ने उनका आभार व्यक्त किया है। काफी लंबे समय से समाज को इस तरह के बहुउद्देशीय भवन की आवश्यकता महसूस हो रही थी जो आज मंत्री जी के सहयोग से पूर्ण होने जा रही है। भवन के पूर्ण निर्माण हो जाने से सामाजिक शादी विवाह का आयोजन, विभिन्न सामाजिक आयोजन तथा अन्य सभी सामाजिक कार्यक्रमों को आयोजित करने में काफी सहूलियत होगी। मंत्री ने इस बात का भी आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया कि भविष्य में भी वे हर संभव सामाजिक सहयोग करते रहेंगे। प्रतिनिधिमंडल में समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष संचु तिर्की सचिव अनिल लकड़ा के अलावे सहदेव किस्पोट्टा,बाबूलाल बरहा,सुमित बरहा,राजकमल लकड़ा,बिक्रम खलखो,सौरव मिंज आदि मौजूद थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--