--ADVERTISEMENT--

विधायक ने किया कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विधायक सविता महतो ने कई योजनाओं का आधारशिला रखी और कई पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन नारियल फोड़कर व शिलापट्ट अनावरण कर किया। उन्होंने पाहाड़ मुड़ी , देवलटांड़, रूगड़ी, झारूआ, सितु , डुमरा, खेरवन ,चुनीडीह सहित कई गांवों में तालाब, पीसीसी व पुलिया आदि योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। विधायक ने विधायक मद से निर्मित 3 तालाब का उद्घाटन शिलापट्ट अनावरण कर किया। वहीं एक पुलिया व दो पीसीसी सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़कर व शिलापट्ट अनावरण कर किया। वहीं विधायक सविता महतो ने डायरिया प्रभावित गांव देवलटांड़ मे डायरिया पीड़ितों से मिले और लोगों के बीच ओआर एस का वितरण किया। उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी से फोन पर बात कर गांव में चिकित्सक कैम्प लगाने का निर्देश दिया। 

विधायक सविता महतो ने कहा कि करीब एक करोड़ की लागत से तालाबों का उद्घाटन व तीन पीसीसी पथ व एक पुलिया का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि और कुछ बचे कई सड़कों का जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देवलटांड़ गांव में डायरिया पिड़ीतों का भी हाल चाल लिया व पिड़ीत परिवारों के बीच ओआर एस का वितरण किया गया। 

उन्होंने कहा कि चिकित्सा कैम्प भी लगाया गया, ताकि डायरिया प्रकोप से लोगों का बेहतर इलाज हो। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अस्पताल भी भेजा जाएगा। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, कृष्ण किशोर महतो, पशुपति, सचिव अभय यादव, मुखिया प्रतिनिधि दयाल सिंह मुण्डा, पंचानन पातर, हरेंद्र नाथ महतो, अघोर महतो,भोलेनाथ दास आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--