--ADVERTISEMENT--

विधायक ने किया 17 लाख से बने दो पीसीसी का उद्घाटन व 2 करोड़ 14 लाख की लागत से सड़क का किया शिलान्यास

ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विधायक सविता महतो ने दो पीसीसी सड़क का उद्घाटन व एक मुख्यमंत्री सड़क योजना से बनने वाले सड़क का शिलान्यास किया। विधायक ने विधायक मद से बाकलतोड़ीया में 10 लाख 20 हजार की लागत से बने पीसीसी सड़क व काठघोड़ा में 7 लाख 24 हजार की लागत से बने पीसीसी सड़क का उद्घाटन नारियल फोड़कर व शिलापट्ट अनावरण कर किया। वहीं छोटा आमड़ा से जाहिरडीह तक मुख्यमंत्री सड़क योजना से 2 करोड़ 14 लाख की लागत से बनने वाले सड़क का नारियल फोड़कर व शिलापट्ट अनावरण कर किया। 


विधायक सविता महतो ने कहा कि 2 करोड़ 14 लाख की लागत से मुख्यमंत्री सड़क योजना अन्तर्गत बनने वाले सड़क का छोटा आमड़ा में भूमी पूजन व शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आनलाइन शिलान्यास किया गया था। उन्होंने कहा कि ये सड़क बनने के बाद लोगों को प्रखंड मुख्यालय व अस्पताल आदि आवाजाही में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि विधेयक मद से 17 लाख 44 हजार रुपए से निर्मित दो पीसीसी पथ का उद्घाटन भी किया गया। उन्होंने कहा कि एक दो सड़कों को छोड़कर लगभग सभी सड़कों का नव निर्माण कराया जा रहा है। 


आने वाले समय में ईचागढ़ को एक आदर्श विधानसभा के रूप में जाना जाएगा । मौके पर झामुमो केन्द्रीय सदस्य काबलू महतो, प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, सचिव अभय यादव, मुखिया राखोहरी सिंह मुण्डा,ग्राम प्रधान गोकुल लायेक ,पशुपति बागची , उत्कल ठाकुर,मीशु मोदक सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--