--ADVERTISEMENT--

माइयां सम्मान यात्रा' कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधायक सुखराम हो रहा हूं क्या आवास में झामुम नेताओं की हुई बैठक


चक्रधरपुर : चक्रधरपुर विधान सभा क्षेत्र में 'माइयां सम्मान यात्रा' कार्यक्रम को लेकर बनमालीपुर स्थित विधायक सुखराम उरांव के आवास में प्रखंड स्तरीय महत्त्वपूर्ण तैयारी बैठक जिला संगठन सचिव कालिया जमुदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 28 सितंबर की शाम को महिला शक्ति के उत्थान का संकल्प लेकर महिला आत्मनिर्भर, शिक्षित, और सशक्त बनाने के लक्ष्य के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा की पाँच नेत्री मईया सम्मान यात्रा के तहत चक्रधरपुर विधानसभा आ रही है।


 जिसमें मुख्य रूप से झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, कैबिनेट मंत्री बेबी देवी,राज्यसभा सांसद महुआ माझी, सिहंभूम सांसद जोबा माझी, ईचागढ़ विधायक सविता महतो शामिल रहेंगी। उस दौरान पोटका से लेकर चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय तक रोड शो करते हुए जगह -जगह वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। उसी दिन संध्या 7:30 बजे चक्रधरपुर नगर क्षेत्र में रात्रि-चौपाल के माध्यम से सैकड़ों महिलाओं से रु ब रू होंगी।उसके अगले दिन सुबह 9 बजे बनमालीपुर स्थित विधायक आवास में अयोजित रक्तदान शिविर का उद्धघाटन करते हुए 10 बजे बुड़ीगोड़ा मैदान में महिलाओं की लगभग 25 हजार भीड़ को संबोधित करेंगे। 

इस 'माइयाँ सम्मान यात्रा' को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु महिला जनप्रतिनिधियों का समूह बनाया गया है,जो प्रत्येक पंचायतों में जाकर महिलाओं को 'माइयाँ सम्मान योजना' के उपलब्धियों को बताएंगे ताकि इस कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति अधिक से अधिक हो सके एवं कल्पना सोरेन का आभार जताने के लिए हजारों की संख्या में बुड़ीगोडा मैदान में आयोजित जन सभा में शामिल होने के लिए जुटेंगी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पिरु हेंब्रम,प्रखंड सचिव ताराकांत सिजुई,जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा,मीना जोंको,प्रखंड प्रमुख ज्योति सीजुई, मंजूश्री तियु, विनय प्रधान,प्रदीप महतो,मंजू तिर्की ,पदमा दोंगो,पंकज महतो,कश्मीर कंडेयांग, नियाज़ मोहम्मद, दीकू गगराई, तुराम समाड,सनी खंडाईत,मदन बोदरा संजय कुंभकार आदि काफी संख्या में जिला,प्रखंड एवं पंचायत के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--