--ADVERTISEMENT--

दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न,टपाटप एफसी जानुमपी फुटबॉल बनी विजेता

समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर बढ़ाया हौसला


चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड की ईटोर पंचायत के महुलपानी रुगड़ी गांव में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम किया गया.इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई उपस्थित थे.जूनियर स्पोर्टिंग क्लब रुगड़ी के तत्वाधान में आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच टपाटप एफसी जानुमपी फुटबॉल टीम व बसंत एफसी रुगड़ी टीम के बीच खेला गया.जहां इससे पहले समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल में कीक मारकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया.

मौके पर संबोधित करते हुये समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है, इसलिए हारने वाले खिलाड़ी निराश न होकर भविष्य में हमेशा बेहतर खेलने का प्रयास करें, अवश्य ही सफलता मिलेगी.उन्होंने कहा कि खेलकूद को आगे बढ़ाने के लिए वे हर संभव प्रयासरत है.इसे लेकर समय-समय पर खिलाड़ियों को खेल सामाग्री भी प्रदान की जाती रही है, ताकि क्षेत्र के खिलाड़ी आगे बढ़ सकें.उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अच्छे मैदान व खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है, जिसे वे पूरा करेंगे.

इस अवसर पर विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उन्होंने हौसला बढ़ाया.जहां विजेता टीम को साढ़े सात हजार रुपये व ट्रॉफी व उप विजेता टीम को पांच हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान किया गया.इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अजीत लोहार, उपाध्यक्ष सुरज तांती, कोषाध्यक्ष पंकज तांती, संरक्षक दिलबहार तांती, सचिव सुजीत लोहार, सदस्य संतोष, रौशन, जितेन, गुड्डू, मुकेश, छक्कन समेत अन्य सदस्य व स्थानीय महिला-पुरूष ग्रामीण मौजूद थे.

 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--