--ADVERTISEMENT--

West Singhbhum Chamber of Commerce: आठवीं कार्यकारिणी बैठक में ट्रेड फेयर और स्मारिका प्रकाशन पर बड़ा फैसला

पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सत्र 2023 -25 की आठवीं कार्यकारिणी समिति की बैठक चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा के अध्यक्षता में स्थानीय रेस्टोरेंट गोल्डन चिली में संपन्न की गई सर्वप्रथम हमारे कार्यकारिणी सदस्य छोटेलाल गुप्ता के पिताजी के निधन पर और हमारे सदस्य अजय प्रसाद की पत्नी के निधन पर 1 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया जिसमें बीते हुए वार्षिक आमसभा के कार्यों की संपुष्टि की गई कोषाध्यक्ष आयुष दोदराजका के द्वारा आय और व्यय का विवरण दिया गया साथ ही नई संशोधित संविधान को प्रिंट करने का निर्णय लिया गया और जल्द ही चेंबर के सदस्यों के बीच वितरित किया जाएगा साथ ही एक स्मारिका छापने का भी निर्णय लिया गया और चेंबर के बैनर तले एक ट्रेड फेयर लगाने का निश्चय किया गया जिसका प्रारूप जल्द ही बनकर सामने आ जाएगा इस अवसर पर उपस्थित उपाध्यक्ष संजय चिरानिया महासचिव संतोष सिंन्हा,सह सचिव मुदस्सर इमाम खान,इम्तियाज़ खान कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक चौरसिया, मनीष पसारी, जगविंदर प्रताप सिंह, संजय प्रसाद, प्रमोद खिरवाल, उद्योग समिति के अध्यक्ष छोटेलाल तामसोए, जनसंपर्क समिति के अध्यक्ष सर्वेश प्रसाद और चेंबर के अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे! 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--