--ADVERTISEMENT--

बिष्टुपुर-आदित्यपुर चेकपोस्ट से 3.7 लाख रू. व गालूडीह के केशरपुर से 4.5 लाख बरामद

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसटी एवं एफएसटी टीम सक्रिय, नगदी, शराब, ड्रग्स, फ्रीबिज के अवैध परिवहन पर रखी जा रही कड़ी निगरानी

स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर जिला अंतर्गत गठित एफएसटी एवं एसएसटी सक्रियता से कार्य कर रही है। शहर के अंदर के चेकनाकों के अलावा अन्तर्राज्यीय एवम अंतरजिला चेकनाका पर सभी छोटे-बड़े वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है। इसी क्रम में वाहन जांच के क्रम में बिष्टुपुर-आदित्यपुर चेकपोस्ट से 3.7 लाख रू तथा गालूडीह के केशरपुर चेकपोस्ट से 4.5 लाख रू. जप्त किया गया।  
 
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दो-पहिया, चार पहिया, मालवाहक व वीआइपी वाहन आदि सभी की सघनता से जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के उपहार की वस्तु का अवैध परिवहन नहीं होने पाये जिससे चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके, इसके मद्देनजर 24x7 सभी चेकनाका सक्रिय हैं तथा सघनता से सभी वाहनों की जांच की जा रही है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--