--ADVERTISEMENT--

8 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे आंगनवाड़ी सेविका


ईचागढ़ :- प्रखंड के बाल विकास परियोजना सभागार में सोमबार को प्रखंड के आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका ने महिला पर्यवेक्षिका को ज्ञापन सौंप कर 08 अक्टूबर से हड़ताल में रहने का पत्र सौंपा।वही आंगनवाड़ी सेविका कौशल्या महतो ने बताया कि राज्यभर की आंगनवाड़ी/ सहायिका अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर 23 सितम्बर को रांची के मोहराबादी मैदान में रैली की शक्ल में पहुँच कर प्रदर्शन किया था।

जंहा सरकार के प्रतिनिधि के रूप में गिरिडीह के विधायक सुदीप्त कुमार सोनू ने भरोसा दिलाया कि 27 सितम्बर को कैबिनेट की बैठक में इस पर विचार होगा।लेकिन स्थिति जस का तस है।वही उन्होंने बताया कि जब तक सरकार सेविका/सहायिका का मांग नहीं पुरा करती है तब तक चुनाव या अन्य किसी भी प्रकार का कार्य सेविका द्वारा नहीं किया जाएगा।मौके पर रीता सिन्हा,हरगौरी देवी,शांति देवी,बसंती उरांव,सत्यवती कवि सहित सैकड़ों आंगनवाड़ी सेविका उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--