--ADVERTISEMENT--

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार दीपावली एवं छठ महापर्व के मद्देनजर खाद्य प्रतिष्ठानों में चलाया जा रहा जांच अभियान


दीपावली एवं छठ महापर्व को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार खाद्य विक्रेताओं एवं मिठाई दुकानों में जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में फूड सेफ्टी ऑफिसर द्वारा साकची स्थित भोला महाराज खाद्य प्रतिष्ठान में काजू- पिस्ता रोल एवं मिल्क फेंक, नदिया मिष्ठान भंडार से सफेद छेना तथा हरे कृष्णा मिष्ठान भंडार से काला जामुन मिठाई का नमूना संग्रहण किया गया । सभी सैंपल को जांच हेतु राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम, रांची भेजा जायेगा। साथ ही उक्त सभी बाद प्रतिष्ठानों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

फूड सेफ्टी ऑफिसर मो. मंजर ने बताया कि उक्त खाद्य नमूने में यदि मिलावट की पुष्टि होती है तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी । जांच के दौरान सभी खाद्य व्यवसायवेता को किसी भी खाद्य सामग्री में मिलावट नहीं किए जाने की सख्त चेतावनी दी गई।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--