--ADVERTISEMENT--

25 वीं विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली


चाईबासा : जिला स्वास्थ्य समिति पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के सौजन्य से अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 25 वीं विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर सोमवार को सदर अस्पताल चाईबासा परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार मांझी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह सचिव अंधापन नियंत्रण समिति के डॉ भारती मिंज, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सेलीन सोसन टोपनो के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया।

इस रैली में राजकीय कन्या 10 + 2 विद्यालय चाईबासा, एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल चाईबासा के अलावे पश्चिमी सिंहभूम जिले के नेत्र रोग विशेषज्ञ, नेत्र पदाधिकारी एवं नेत्र सहायकों ने भाग लिया। रैली के दौरान राजकीय कन्या विद्यालय की छात्राएं बैंड बाजा के साथ एवं एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की छात्राएं विश्व दृष्टि दिवस का पोस्टर लिए एवं नारा देते हुए आगे बढ़ रही थी। रैली के दौरान पंपलेट का वितरण नेत्र सहायकों के द्वारा राहगीरों के बीच किया गया।

जागरूकता रैली सदर बाजार होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक फिर घंटाघर कचहरी होते हुए जैन मार्केट चौक पिलाई हॉल के समीप से वापस सदर अस्पताल पहुंची।
इस जागरूकता रैली में सदर अस्पताल चाईबासा के नेत्र पदाधिकारी डॉ मनोज सिंह मुंडा एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले के नेत्र सहायक श्री रमण कुमार सिंह, कविता महतो, मेरी करुणा टोप्पो, प्रदीप सांडील, खुशबू सलीना खातून, बबीता कुमारी,प्राची सिंकु राकेश पूर्ति, बासुदेव नायक आदि शामिल थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--