--ADVERTISEMENT--

भाजपा की प्रत्याशी गीता बालमुचू को मिल रहा है ग्रामीण जनता का भरपूर समर्थन : चंद्र मोहन तिउ


चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता) : भारतीय जनता पार्टी की चाईबासा विधानसभा प्रत्याशी  गीता बालमुचू जनसंपर्क अभियान में आज जनता से समर्थन मांगने झींकपानी प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों से भेंट कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसे गरीबों की चिंता है,आज नरेंद्र मोदी जी आदिवासी ग्रामीणों को मुफ्त में खाने को राशन हर माह दे रहे है,रहने के लिए घर बना कर दे रहें है,इलाज के लिए 5 लाख रुपये दे रहे है,किसानों को 6 हजार रपये की सम्मान राशि दे रहे है।

गीता ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमलोग सभी महिलाओं को 2100 रुपये की राशी हर महीने देंगे,हर वर्ष 5 सौ रुपया में गैस सिलिंडर देंगें,जिसमे 2 सिलिडर फ्री,पढ़े लीखे युवाओं को 2 हजार रुपये देंगे,सभी सरकारी पदों  में स्थानी बेरोजगारों को नौकरी दिलवायेगें, घर देंगें,हमलोग प्रत्येक वर्ष स्थस्नीय नवजवानों को अपना रोजगार करवाएंगे,आप मुझे अपना समर्थन दें,मैं आपकी बेटी हुँ,मैं सदन और सरकार में आपकी आवाज बुलंद करूँगी,ये मेरा वादा है।

उन्होंने कहा कि विगत 15 वर्षों से झींकपानी प्रखंड की जनता नारकीय की जिंदगी जीने को मजबूर हो गई है,वर्तमान विधायक ने आपकी यदि चिंता करते तो ग्रामीणों की यह बदहाल स्तिथि नही होती।उन्होंने ग्रामीणों को झारखंड मुक्ति मोर्चा के झूठे वादों से बचने की सलाह दिया।प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिड ने ग्रामीणों से कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा केवल जनता को ठग कर वोट लेतें है,आपके साथ विश्वाघात करतें हैं,हर महीने चूल्हा खर्च 2 हजार रुपये देने का वादा कर वोट लिया पर नही दिया,अभी 3 महीने से महिलाओं को ठगने के लिए बूढ़े बुजुर्गों को 1 हजार रुपये मिलने वाली राशी नही देकर कुछेक महिलाओं 1 हजार रुपया देकर उन्हें ठग रहें है,उन्हें बूढ़े बुजुर्गों की कोई चिंता नही है।पर भारतीय जनता पार्टी सभी महिलाओं को 21 सौ रुपया देगी।उन्होंने कहा कि आप सभी गीता बालमुचू को अपना समर्थसन देकर उन्हें विजयी बनावे,यही अनुरोध करने हमलीग आये हैं। 

जनता से विश्वास अर्जित करने के अभियान में युवा मोर्चा के जिला अध्य्क्ष चंद्रमोहन तिउ,मंडल अध्य्क्ष प्रसन्न बिरुवा,मंडल महामंत्री पप्पू महतो,ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री दशरथ खंडाईत,बिनोदिनी बानरा ,संजय पति,संजय अखाड़ा के साथ भारतीय जनता पार्टी के अनेक महिला पुरुष कार्यकर्ता साथ रहे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--