--ADVERTISEMENT--

मां के नौ रूपों के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु


चाईबासा: स्थानीय पिल्लई टाउन हॉल, चाईबासा में शारदा संगीतालय ने महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका का मंचन किया इसकी लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना की। इस बार इस नृत्य नाटिका में दो नए शीन को जोड़ा गया जिसमे गणेश पार्वती कथा एवं नव दुर्गा रूप कथा विशेष आकर्षण का केंद्र रहा,इस नृत्य नाटिका में दुर्गा काली, गणेश, कार्तिक, सरस्वती, लक्ष्मी, महिषासुर, रक्तबीज, चंद मुंड,पार्वती,ब्रह्मा, विष्णु, महेश का वेशभूषा धारण कर कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया शारदा संगीतालय के निदेशक मानस रॉय ने कहा इस कार्यक्रम में शारदा संगीतालय के 80- 85 कलाकारों ने भाग लिया जिसमें संगीत की टीम, नृत्य की टीम, अभिनय की टीम, बैकग्राउंड म्यूजिक, साउंड इफेक्ट, मेकअप आर्टिस्ट आदि शामिल थे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कलाकार पिछले एक महीने से रिहर्सल कर रहे थे। 

मां दुर्गा के रूप में स्निग्धा दे, मां गौरी के रूप में शुभ्रा दरिपा, योगिनी दुर्गा के रूप में सोनाली दरिपा, काली के रूप में मिशा भारती, महिषासुर के रूप में नरेंद्र राम, रक्तबीज रवि वर्मा, ब्रह्मा सुबोध दास, महेश देवांश दास, विष्णु मानस गोराई,इंद्र रोबिन कुमार, गणेश यश सिंह, सरस्वती सोनाक्षी दरिपा, कार्तिक रियोन पॉल, लक्ष्मी श्रीजा राय, सिंह अभिज्ञान डे,पार्वती रूपा आचार्जी,चंद मुंड में सुमंतो और अनिक, शैलपुत्री श्राबंती कर्मकार, ब्रह्मचारिणी आरोही दास, चंद्रघंटा मिशिका कारण, कुष्मांडा तृषा सिंह, स्कंदमाता तन्वी कुमारी,कात्यायनी आर्य स्मृति, कालरात्रि श्रुति डोगरा, महागौरी सांवी दरिपा, सिद्धि धात्री अनविका सृष्टि, वही गायन मंडली में मानस राय, आशीष सिंह, दिलीप दत्त, पार्थ सेनगुप्ता, शंकर उज्जिया, शाइनी दत्त, मुनमुन बोस, देवजानी दे, पूनम देवी शामिल थे नृत्य की टीम से सौरभ दत्त, तनिष्का अधिकारी, ईशानी कुंडू, प्रीति दास, निशा नायक, अनन्या पात्रा, अनीशा पात्रा, ट्यूलिप बॉस,सोनी प्रकाश, श्रावणी मुखर्जी, रेनू रॉय, तनुश्री नायक, सानिया बांद्रा, सिद्धि गराई,रिद्धि साहू, पूर्णिमा दास, प्याली, परी राय, संजना समुई, राजकुमार सिंह, तृषा विजयवर्गीय कमला लागुरी शामिल थे। 

चंडी पाठ की भूमिका में देवांशु चटर्जी ने अपने रोल को बखूबी निभाया भाषा पाठ में चंपा बक्शी ने अपना किरदार निभाया, बैकग्राउंड साउंड इफैक्ट्स में देवाशीष चटर्जी ने अपना अहम किरदार निभाया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी म्यूजिशियन का भी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसमें तबला में प्रणब दरीपा,ऑक्टोपैड में विशाल मुंडा, कीबोर्ड में सहदेव, गिटार में विवेक सिंह और बेस गिटार में सप्तम दारिपा ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मैनेजमेंट टीम में रूपा कुंडू, मानस घोष और नेहा बोस शामिल थे।इस कार्यक्रम में मंच संचालन रमेश दास ने किया। कार्यक्रम को भव्य बनाने में आकर्षक लाइटिंग और साउंड का काम बबलु साउंड चाईबासा ने किया वही कलाकरों के वेश भूषा के लिए मेकअप आर्टिस्ट पुरूलिया वेस्ट बंगाल से मंगवाया गया था।कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए देर रात तक दर्शक जमे रहे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--