--ADVERTISEMENT--

कमारहातु खदान तालाब पहुंचे जिला मत्स्य पदाधिकारी - मत्स्य को चारा खिलाने के गुर बताए

चाईबासा:- जिला मत्स्य पदाधिकारी नवीन कुमार और मत्स्य पालन प्रशिक्षक आकाश कुमार सदर प्रखंड अंतर्गत कमारहातु खदान तालाब में केज सिस्टम से संचालित पालन किए जा रहे मछलियों का अवलोकन करने पहुंचे। पदाधिकारी एवं प्रशिक्षक ने मत्स्यजीवी सहयोग समिति को मत्स्य के बेहतर ढंग से उत्पादन के लिए उचित समय में चारा खिलाने के तरीके बताए और अधिक से अधिक आमदनी कमाने के गुर बताए। 


पदाधिकारी ने बताया कि मछली पालन कर समिति के हर सदस्य को आमदनी का पर्याप्त हिस्सा प्राप्त हो,इसके लिए मत्स्य को चारा खिलाने के तरीके बेहतर होना आवश्यक है। मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरजा देवगम, कोषाध्यक्ष सोमय देवगम,दीनबंधु देवगम, नारायण देवगम,राजेश देवगम और कोलाय देवगम उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--